बालको नगर कोरबा में संचालित अंग्रेजी माध्यम की विद्यालय एम जी एम में ओणम का त्योहार बड़े ही उत्साह व धूमधाम से मनाया गया ।
विद्यालय के प्री प्राइमरी बच्चों ने केरल के रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधान में सज-धज कर विद्यालय परिसर को और भी रंगीन एवं खुशनुमाब बना दिया।
ओणम का यह त्यौहार राजा बलि को समर्पित है, जिन्होंने अपने वचनों को निभाने के लिए अपने राज्य के साथ-साथ खुद का बलिदान कर दिया और पाताल लोक में चले गए थे।
राजा बलि के त्याग के दृश्य को दिखाने के लिए बच्चों ने राजा बलि और भगवान विष्णु का वामन रूप धारण कर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम किए।
कार्यक्रम में सभी बच्चों ने अपने-अपने घरों से फूलों की पंखुड़ियां लाकर एक साथ मिलकर रंगोली बनाई, जिसे’ पुलकम ‘ कहा जाता है। यह रंगोली समानता, समभाव, सहयोगात्मक प्रकृति को बढ़ावा देता है।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने केले के पत्ते पर भोजन कर कार्यक्रम की समाप्ति की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य फॉदर जोसेफ सन्नी जॉन ने सभी को ओणम की बधाई दी। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी वृंद एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।