इंटरनेशनल हॉकी तक पहुंचा कोरोना, कैप्टन मनप्रीत सहित 4 प्लेयर्स संक्रमित

बेंगलुरु। शहर में शुरू होने वाले नेशनल हॉकी कैंप के पहले सभी खिलाड़ियों के टेस्ट कराए जाने पर कैप्टन मनप्रीत समेत 4 खिलाड़ी कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। मनप्रीत के अलावा खिलाड़ियों सुरेन्द्र कुमार, जसकीरन सिंह और वरुण कुमार पॉजिटिव पाए गए हैं। मनप्रीत ने कहा कि वे कैंपस में ही सेल्फ qurantine हो गए हैं। और अच्छा महसूस कर रहे हैं।