देश के सभी राज्यों में दौरा कर भविष्य के सेवा कार्यों की योजना पर भी होगी विस्तृत चर्चा
भोपाल (एजेंसी)। कोरोना काल में आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागतव देशभर का दौरा करेंगे। इस दौरान स्वयंसेवकों के कार्यों की समीक्षा करने के साथ भविष्य के सेवा कार्यों की योजना पर भी विस्तार से चर्चा होगी। संघ प्रमुख 15 व 16 अगस्त को छत्तीसगढ़ में रहेंगे।
संघ के सूत्रों के मुताबिक हर साल सरसंघचालक हर क्षेत्र में अनिवार्य रूप से दौरा करते हैं। संघ की संरचना के मुताबिक देश को 11 क्षेत्रों में बांटा गया है। हालांकि यह प्रवास जुलाई में खत्म हो जाते थे। मगर इस बार कोरोना से उपजे संकट की वजह से अगस्त में यह प्रवास शुरू हो रहे हैं। आज उनका प्रवास भोपाल में है। यहां दो दिन रहकर प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। कोरोना संकट में स्वयंसेवकों की ओर से किए गए कार्यों की समीक्षा होगी।