TTN Desk
नई दिल्ली।दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को पदभार संभाल लिया है। लेकिन वह सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठीं। दरअसल, सीएम का पदभार संभालने आतिशी जब दिल्ली सचिवालय पहुंचीं तो इस दौरान उन्होंने पद तो ग्रहण किया मगर उस कुर्सी को खाली छोड़ दिया। जिस पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल बैठा करते थे।
आतिशी ने पूर्व सीएम केजरीवाल की कुर्सी के पास में ही अपनी अलग कुर्सी रखवाई। जिस पर बैठकर आतिशी दिल्ली का शासन चलाएंगी। मसलन, आतिशी ने सीएम पद की कमान तो संभाली है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह तय किया है कि, भले ही वह सीएम की कुर्सी पर काबिज हैं, लेकिन सर्वोच्च स्थान पर अरविंद केजरीवाल ही रहेंगे। आतिशी का कहना है कि, ये केजरीवाल की कुर्सी है और इस कुर्सी पर उनका इंतजार रहेगा।वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव ने कहा ये तो चमचागिरी है। सीएम ने दिल्ली की जनता का अपमान किया है।
आतिशी के दफ्तर में सीएम की दो कुर्सियां रहेंगी
सीएम की कुर्सी संभालने के साथ ही आतिशी ने कहा कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री की ये कुर्सी अरविंद केजरीवाल की है और मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले 4 महीने बाद के चुनाव में दिल्ली वाले फिर से अरविंद केजरीवाल को इस कुर्सी पर बिठाएंगे और ये कुर्सी इसी कमरे में रहेगी और अरविंद केजरीवाल का इंतजार करेगी। यानि मुख्यमंत्री आतिशी के दफ्तर में सीएम की दो कुर्सियां रहेंगी।