आखिर क्या कारण था कि किसान ने बेटे को नोटों से तौल रुपए कर दिए मंदिर में दान

फोटो:मंदिर में नोटों से किसान ने बेटे को तौलते हुए
TTN Desk

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक किसान पिता ने अपने बेटे को नोटों की गड्डियों से तौला है। मन्नत पूरी होने के बाद 10-10 रुपए के नोटों से पिता ने अपने बेटे को तौला है। इसके बाद सारी राशि महाकाल मंदिर में डोनेट कर दिया है। यह घटना उज्जैन के बड़नगर की है। बेटे को नोटों से तौलते हुए अब वीडियो सामने आया है।

बेटे की सलामती के लिए मांगी थी मन्नत

चतुर्भुज जाट नामक किसान ने चार साल पहले श्री सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में अपने 30 वर्षीय बेटे वीरेंद्र जाट की सलामती के लिए मन्नत मांगी थी। उन्होंने मन्नत मांगी थी कि अगर उनके बेटे की मन्नत पूरी होती है तो वह उसके वजन के बराबर पैसे मंदिर में दान करेंगे।बेटे का वजन 83 किलो निकला और 10 की नोटों की गड्डियों से किसान ने उसे तौला।वजन के बराबर नोट का मूल्य 10 लाख 70 हजार रुपए हुआ जो उसने मंदिर को दान कर दिया।