OO आंध्र प्रदेश में एक महिला को अजीबो-गरीब पार्सल मिला। पार्सल खोलते ही महिला डर के मारे बेहोश होते होते बची। पार्सल खोलने के बाद शॉक से महिला के मुंह से निकली चीख से पड़ोसी भी दौड़े भागे पहुंचे लेकिन जो भी देखता उसके मुंह से चीख निकल जाती। दरअसल, महिला को किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश पार्सल में मिली। साथ ही एक चिट्ठी थी कि एक करोड़ 30 लाख नहीं दिए तो तुम्हारा भी यही हाल होगा।पुलिस अधिकारी महिला के घर पहुंच पूछताछ कर रहे है।
TTN Desk
मामला पश्चिम गोदावरी मिले का है। येंदागंडी गांव में पार्सल मिलने के बाद कई परिवारों में दहशत है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
राज्य के पश्चिमी गोदावरी जिले के येंदागंडी गांव की रहने वाली नागा तुलसी नाम की महिला आर्थिक मदद के लिए क्षेत्रिय सेवा समिति को आवेदन किया था। उसने घर बनाने के लिए आर्थिक मदद चाहिए था। समिति की ओर से उसे टाइल उपलब्ध कराया गया था। उसके निर्माण कार्य में और मदद के लिए बिजली के उपकरण भी मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया था।
O वाट्सअप मैसेज आया… सामान भेज दिया है और फिर,…
महिला ने इसके लिए कमेटी को आवेदन किया और एक दिन उसके व्हाट्सएप पर बिजली के उपकरण भेजे जाने का अपडेट मिला। महिला को व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला कि उसे लाइट, पंखे और स्विच आदि चीजें उपलब्ध करायी जाएगी।आंध्र प्रदेश में एक महिला को अजीबो-गरीब पार्सल मिला। पार्सल खोलते ही महिला डर के मारे बेहोश होते होते बची। पार्सल खोलने के बाद शॉक से महिला के मुंह से निकली चीख से पड़ोसी भी दौड़े भागे पहुंचे लेकिन जो भी देखता उसके मुंह से चीख निकल जाती। दरअसल, महिला को किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश पार्सल में भेजी गई थी।
O पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम
आर तुलसी नाम की महिला ने उंडी मंडल के येंदागंडी गाँव में अपने निर्माणाधीन घर में इस्तेमाल के लिए एक डोनर से डोनेशन मांगा था। उंडी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने शव को बरामद कर लिया है ।शव लगभग 45 साल के पुरुष का है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भीमावरम सरकारी अस्पताल भेज दिया है।पुलिस का मानना है कि लाश का पार्सल कहीं और भेजा जाना था क्योंकि जो डिमांड और धमकी का लेटर है वो भला अपने घर के लिए मदद मांगने वाली महिला भला कहा से देगी।पुलिस पार्सल बुक और डिलीवर करने वाली एजेंसी के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
उंडी पुलिस थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर एम नजीरुल्लाह ने बताया कि आर तुलसी नाम की महिला को सरकार की ओर से एक प्लॉट आवंटित किया गया था।
O पुलिस कर रही है मामले की जांच
अधिकारी ने कहा कि महिला के पास जो पार्सल आए, उसमें से एक में लाश और दूसरे में टाइलें थीं। दो दिन पहले उसे (तुलसी) किसी ने फोन करके बताया कि वे एक पार्सल भेज रहे हैं, एक बड़ा लकड़ी का बक्सा जो गुरुवार को डिलीवर किया गया था और उसने इसे प्लॉट पर रख दिया था।
O पार्सल से बदबू आने लगी तब खोला पार्सल
अधिकारियों ने बताया कि जब उसमें से बदबू आ रही थी, तो कर्मचारियों ने इसे खोला और बिजली के तारों के पास शव पाया। हम जांच कर रहे हैं कि उसे किसने बुलाया और पार्सल भेजा। उन्होंने आगे कहा कि ग्यारह साल पहले अपने पति के लापता होने के बाद महिला अकेली रहती थी। पुलिस महिला और उसके रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है।