इंदौर।यूनिवर्सिटी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अमेरिका से आए प्रोफेसर विलियम माइकल की यहां के रेडिसन होटल में मौत हो गई है।रविवार को तबियत ठीक न होने पर इस 36 वर्षीय प्रोफेसर ने बॉम्बे हॉस्पिटल में अपना चेकअप कराया था।माना जा रहा है कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है।हालांकि विजय नगर पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने पर ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।शव को मेयो हॉस्पिटल पीएम के लिए भेजा गया है।रविवार रात वे खाना खाने के बाद कमरे में चले गए।सोमवार सुबह उन्होंने काफी के लिए भी अपना दरवाजा नहीं खोला और फोन कॉल भी रिसीव नहीं की तब पुलिस को सूचना दी गई।विलियम शिकागो की नॉर्थ पार्क यूनिवर्सिटी में कार्यरत थे।