अनोखी घटना : चोरी की हुई corona वैक्सीन 12 घंटे बाद लौटाई, सॉरी का नोट भी छोड़ा,

हरियाणा। हरियाणा से अनोखी घटना सामने आई है। गुरुवार को पुलिस स्टेशन के सामने के चाय की दुकान पर चोरी किए हुए corona वैक्सीन के 662 डोज मिले। पुलिस ने कहा की दवाइयों के साथ चोरों द्वारा लिखा हुआ नोट भी मिला जिसमे चोरों ने माफी मांगी थी की उन्हें पता नही था की यह corona की दवाई है।

पुलिस ने कहा की दवाईयां अस्पताल से 12 घंटे पहले ही चोरी हुई थी। हो सकता है न्यूज़ में दवाइयों के corona वैक्सीन होने की बात देख कर चोरों ने उन्हें वापस कर दिया। दवाइयों में 182 डोज कोविशील्ड और 440 डोज covaxin के थे।