फोटो: उन्नाव के एनकाउंटर स्थल पर एसटीएफ की टीम और इनसेट में अनुज प्रताप
TTN Desk
सुलतानपुर ज्वैलरी शॉप डकैती कांड में शामिल एक और आरोपी अनुज प्रताप सिंह को यूपी एसटीएफ की टीम ने ढेर कर दिया। अनुज प्रताप सिंह का एनकाउंटर यूपी एसटीएफ ने सोमवार की सुबह किया. इससे पहले एसटीएफ़ ने इस डकैती कांड के एक और आरोपी मंगेश यादव को भी मार गिराया था। उस एनकाउंटर की तरह इस एनकाउंटर पर भी सपा ने सवाल उठाए हैं. वहीं इसे लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब अपनी प्रतिक्रिया दी है.
हाथ जोड़ कर गिड़गिड़ा रहे है माफिया:योगी
मिर्जापुर में एक कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि, ‘व्यापारी की सुरक्षा में कोई सेंध नही लगा सकता है. किसी गरीब की झोपड़ी को उजड़ने का काम करेगा तो भुगतेगा. इसससे पहले संगठित अपराध में शामिल लोग समानांतर सरकार चलाने का काम करते थे. अब माफिया हाथ जोड़ रहे है कि हुजूर एक बार छोड़ दीजिए बस… ठेला लगाकर जीवन यापन कर लूंगा. माफिया आज गिड़गिड़ा रहे हैं.पहले की सरकारों में माफिया का काफिला देखकर नेता सहम जाते थे.’सीएम योगी ने इशारों ही इशारों में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा.
कमजोर लोग मानते है एनकाउंटर को अपनी शक्ति:अखिलेश
इससे पहले अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर के बाद अखिलेश यादव ने अपने एक पोस्ट में लिखा, ‘सबसे कमज़ोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं. किसी का भी फ़र्ज़ी एनकाउंटर नाइंसाफ़ी है. हिंसा और रक्त से उप्र की छवि को घूमिल करना उप्र के भविष्य के विरूद्ध एक बड़ा षड्यंत्र है. आजके सत्ताधारी जानते हैं कि वो भविष्य में फिर कभी वापस नहीं चुने जाएँगे. इसीलिए वो जाते-जाते उप्र में ऐसे हालत पैदा कर देना चाहते हैं कि उप्र में कोई प्रवेश-निवेश ही न करे. उप्र की जागरूक जनता ने जिस तरह लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया है, भाजपाई उसीका बदला ले रहे हैं. जिनका ख़ुद का कोई भविष्य नहीं होता, वही भविष्य बिगाड़ते हैं. निंदनीय!’