Home Blog

बेजुबान की ये भी श्रद्धा : जब पुलिस डॉग ने पहले देवी मां को किया प्रणाम फिर ढूंढ निकाली मंदिर की चोरी गई दानपेटी

O मंदिर में दो लाख की चोरी की अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे,जल्द हो सकता है खुलासा

कोरबा।पाली। अधिकांश लोग अपने-अपने इष्ट देव को सिर झुका कर पूजन नमन कर अपने किसी कार्य की शुरुआत करते है लेकिन बात तब और श्रद्धा पूर्ण हो जाती है जब एक बेजुबान भी अपने कार्य को की शुरुआत मां के चरणों में शीश झुकाकर करता हो।

यह अनोखा नजारा पेश आया पाली के मां काली मंदिर के सामने जब यहां मां के आभूषणों की चोरी का सुराग तलाशने के लिए जिला पुलिस बल के खोजी डॉग बाघा को लाया गया। मंदिर की चौखट पर पहुंचते ही जब बाघा के मास्टर ने मां को प्रणाम किया तो वहीं बाघा भी काफी सहजता से मां के चरणों में शीश झुकाए नजर आया। यह दृश्य आसपास मौजूद लोगों ने काफी उत्सुकतापूर्वक अपने मोबाइल में कैद किया और तारीफ किये बिना नहीं रह सके।

O … और जा पहुंचा ढाई किलोमीटर दूर दानपेटी तक

मां काली के दर पर नमन करने के बाद बाघा ने मंदिर के भीतर प्रवेश किया और यहां चोरों द्वारा छोड़े गए सुराग के आधार पर दौड़ लगाते हुए सीधे लगभग ढाई किलोमीटर तक की दूरी तय किया और खेतों के रास्ते होते हुए एक जगह जाकर थम गया। यहां दानपेटी पड़ी हुई मिली। चोर यहां तक दान पेटी लेकर सीधे मंदिर से आए और ताला तोड़कर दान की रकम लेकर चलते बने।

O यूं हुई मंदिर में चोरी

बता दें कि अज्ञात चोर 18-19 नवम्बर की मध्य रात्रि पाली थाना अंतर्गत काली मंदिर का ताला तोड़कर चांदी का मुकुट, छत्र, अन्य आभूषण कीमती करीब 2 लाख रुपए समेत दान पेटी उठा ले गए। राजकालिका मंदिर के पुजारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि रोज की तरह वो सोमवार रात करीब 9 बजे मंदिर का कपाट बंद करके घर चले गए थे। अगली सुबह जब मंदिर पहुंचे, तो कपाट का ताला टूटा हुआ था, दरवाजा खुला था। अंदर मंदिर के गर्भगृह का ताला भी टूटा हुआ और पास में एक त्रिशूल पड़ा मिला। माना जा रहा है कि इसी त्रिशूल की मदद से ताला को तोड़ा गया है। मॉं काली की प्रतिमा से मुकुट, नथनी, छत्र, अन्य देवी- देवताओं के गहने सहित कुल दो लाख का सामान गायब मिला। चोर दान पेटी भी उठा ले गए थे। सूचना के बाद पाली पुलिस और डॉग स्क्वाड ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की। बाघा ने कुछ अहम सुराग पुलिस को दिए हैं जिनके आधार पर चोरों का पता लगाया जा रहा है।

तलाक:संगीतकार ए आर रहमान और सायरा हुए अलग

TTN Desk

O एआर रहमान की मां करीमा बेगम ने सायरा को रहमान के लिए दुल्हन चुना था।
ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान (57) और उनकी पत्नी सायरा बानू (47) शादी के करीब तीन दशक बाद अलग हो रहे हैं। सायरा ने मंगलवार रात पति से तलाक का ऐलान किया। सायरा ने वकील वंदना शाह ने सभी से प्राइवेसी की मांग की है।

O भावनात्मक तनाव बना कारण

बयान में कहा है- ‘फैसला रिश्ते में भावनात्मक तनाव आने के बाद लिया है। गहरे प्यार के बावजूद दंपती ने पाया कि उनके रिश्ते में तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच खाई पैदा कर दी है।’

सायरा ने इस बात पर भी जोर दिया है कि उन्होंने ये फैसला अपने रिश्ते में मौजूद दर्द और पीड़ा के चलते लिया है।

O एआर रहमान का X पर किया पोस्ट…

ऐसा लगता है कि हर चीज का अनदेखा अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वजन से ईश्वर का सिंहासन भी कांप सकता है। फिर भी, इस बिखराव में, हम अर्थ तलाशते हैं, भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी जगह न मिले। दोस्तों, इस नाजुक वक्त से गुजरते हुए हमारी निजता का सम्मान करने के लिए धन्यवाद। – एआर रहमान

0 1995 में हुई थी रहमान-सायरा की शादी

एआर रहमान ने 12 मार्च 1995 में सायरा से निकाह किया था। तब सायरा 28 साल की थीं। यह एक अरेंज मैरिज थी। दोनों की दो बेटियां खतीजा-रहीमा और एक बेटा अमीन है। एआर रहमान ने सिम्मी ग्रेवाल के एक चैट शो में खुलासा किया था कि उनकी मां ने सायरा के साथ उनकी शादी फिक्स की थी।

रहमान ने बताया था उनके पास दुल्हन की तलाश करने का समय नहीं था। लेकिन, उन्हें पता था कि शादी करने का यह सही समय है। तब वे 29 साल के थे और उन्होंने अपनी मां से कहा था- ‘मेरे लिए दुल्हन ढूंढ़ो।’

दोनों के बेटे अमीन ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा है “हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस समय हमारी निजता का सम्मान करें।”

महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 हॉकी: भारत ने सेमीफाइनल में जापान को दी शिकस्त, आज फाइनल में चीन से होगी टक्कर

TTN Desk

भारतीय हॉकी टीम ने मंगलवार को बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल में जापान के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल की और फाइनल में जगह बनाई। अब फाइनल में भारत का सामना चीन से होगा।

भारत के लिए नवनीत कौर (48वें मिनट में) और लालरेम्सियामी (56वें मिनट में) ने गोल किया।

भारत ने अपने पांच मैचों में बेहतरीन रिकॉर्ड के साथ लीग चरण में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इसमें चीन पर 3-0 की जीत भी शामिल थी। इससे पहले भारतीय टीम ने पूल मैच में 11वें स्थान पर मौजूद जापान को 3-0 से हराया था।

हॉकी रैंकिंग में नौवें स्थान पर मौजूद भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर में बेहतरीन शुरुआत की, लेकिन दोनों टीमें एक भी गोल करने में सफल नहीं हुई।

खेल की शुरुआत में ही भारतीय खिलाड़ी संगीता ने गोल करने की कोशिश की, लेकिन जापानी गोलकीपर ने शॉट को रोककर उनके प्रयास को विफल कर दिया।

इसके बाद भारत ने दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन एक भी मौके को भुनाने में सफल नहीं हो सके। जापान ने अपने डिफेंस के जरिए भारतीय खिलाड़ियों को गोल करने में कामयाब नहीं होने दिया।

दूसरा क्वार्टर भी गोलरहित रहा, लेकिन भारत ने मैच में अटैक करना जारी रखा और एक के बाद एक पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए। हालांकि, किसी भी पीसी को गोल में तब्दील नहीं कर सके। वहीं, जापान की टीम इस क्वार्टर में एक भी मौका नहीं बना सकी।

पहले हाफ की समाप्ति तक भारत और जापान की टीम गोल करने में नाकाम रही। भारत ने पहले हाफ आठ पेनल्टी कॉर्नर अपने नाम किए, लेकिन टीम का खाता खोलने में सफल नहीं हुए।

तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमें गोल की तलाश में उतरीं। भारत ने अच्छी शुरुआत की और तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए। दीपिका ने पीसी को गोल में तब्दील करने की कोशिश की, लेकिन दीपिका की ड्रैग फ्लिक को जापानी गोलकीपर ने रोक दिया।

इसके बाद जापान की टीम ने मैच की पहली पीसी हासिल की और वे गोल करने में नाकामयाब रहे।

चौथे क्वार्टर में भारत ने दो गोल किए। भारत को पहली सफलता नवनीत कौर ने दिलाई। नवनीत ने 48वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक के जरिए भारत का खाता खोला।

इसके बाद 56वें मिनट में लालरेम्सियामी ने जापानी गोलकीपर कुडो यू को चकमा देते हुए फील्ड गोल किया और मैच को 2-0 से अपने नाम किया।

भारत अब अपना फाइनल मुकाबला बुधवार, 20 नवंबर को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के खिलाफ खेलेगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशिया को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

बड़ी सफलता:देश की पहली हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण,1500 किलोमीटर तक मार कर सकती है

TTN Desk

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने 16 नवंबर, 2024 की देर रात ओडिशा के तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से भारत की पहली लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया। इस हाइपरसोनिक मिसाइल को सशस्त्र बलों के लिए 1,500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तक विभिन्न विस्फोटक सामग्री ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इस मिसाइल को कई डोमेन में तैनात विभिन्न रेंज प्रणालियों द्वारा ट्रैक किया गया। डाउन रेंज शिप स्टेशनों से प्राप्त उड़ान डेटा ने अत्यधिक सटीकता के साथ सफल टर्मिनल कौशल और प्रभाव की पुष्टि की।

इस मिसाइल को हैदराबाद स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स की प्रयोगशालाओं तथा डीआरडीओ की विभिन्न प्रयोगशालाओं और उद्योग भागीदारों द्वारा देश में विकसित किया गया है। यह उड़ान परीक्षण डीआरडीओ के वरिष्ठ वैज्ञानिकों और सशस्त्र बलों के अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में इस उड़ान परीक्षण को एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। इससे भारत ऐसे चुनिंदा देशों के समूह में शामिल हो गया है जिनके पास ऐसी महत्वपूर्ण और उन्नत सैन्य तकनीकें हैं। उन्होंने सफल उड़ान परीक्षण के लिए डीआरडीओ, सशस्त्र बलों और उद्योग को बधाई दी।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने डीआरडीओ की टीम को बधाई दी, जिसने इस सफल मिशन में सक्रिय योगदान दिया।

गुजरात:मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के बाद छात्र की मौत,15 सीनियर छात्र गिरफ्तार

धारपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के दौरान छात्र की मौत, पुलिस ने 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार

मृत छात्र की फाइल फोटो और
पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर ले जाते हुए

TTN Desk

गुजरात के पाटन जिले के धारपुर मेडिकल कॉलेज में बीते दिनों दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली थी। दरअसल यहां मेडिकल कॉलेज में हुई रैगिंग के बाद फर्स्ट ईयर के छात्र अनिल की मौत शनिवार को हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने इन तमाम 15 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि छात्र की मौत के बाद जब यह मामला सामने आया तब, कॉलेज ने एंटी रैगिंग कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर थर्ड ईयर के 15 छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।

O बनने आए थे डॉक्टर और बन गए आरोपी

दरअसल इन 15 छात्रों के ऊपर ही फर्स्ट ईयर के छात्र के साथ रैगिंग करने और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा। इस मामले में गैर इरादतन हत्या को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसी के आधार पर सभी 15 सीनियर छात्रों की गिरफ्तारी पुलिस ने अब कर ली है। पुलिस अब आगे की जांच में जुटी हुई है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है, जिसमें यह बात सामने आई है कि अनिल को करीब 3 घंटे तक खड़ा रखने की वजह से पहले तो वह बेहोश हुआ और फिर उसकी मौत हो गई।

O ऐसे हुई थी रैगिंग के बाद मौत

पुलिस ने इस मामले में बताया कि 18 वर्षीय छात्र की मौत के पहले छात्रों ने उसके संग रैगिंग की थी। पुलिस ने कहा कि सभी आरोपी एमबीबीएस दूसरे साल के छात्र हैं। उन्होंने मृतक छात्र सहित कुछ जूनियर छात्रों को शनिवार रात तीन घंटे से अधिक समय तक हॉस्टल के कमरे में खड़ा रखा था। उन्हें मानसिक और शारीरिक यातना भी दी। पुलिस प्राथमिकी के मुताबिक, शनिवार की रात प्रथम वर्ष के छात्रों को इंट्रोडक्शन के लिए छात्रावास के एक कमरे में बुलाया गया। यहां जूनियर छात्रों को साढ़े तीन घंटे तक खड़ा रखा गया और उन्हें गाने और नाचने को बोला गया। इस दौरान उन्होंने अपशब्द बोलने और कमरे से बाहर न निकलने के लिए मजबूर किया गया। छात्रों की मानसिक और शारीरिक यातना दिए जाने के कारण अनिल की तबीयत बिगड़ गई और वह वहीं बेहोश होकर गिर गया। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डीआरएम गिरफ्तार:25 लाख की रिश्वत ली,घुस देने वाले व्यवसाई भी नपे, लाखों की नगदी और जेवर जप्त,जांच जारी

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने रविवार 17 नवम्बर को विशाखापत्तनम में ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीआर) के वाल्टेयर डिवीजन के मंडल रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) सौरभ प्रसाद और दो अन्य को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया. अन्य दो आरोपियों की पहचान निजी फर्मों के मालिकों सलिल राठौड़ और आनद भगत के रूप में की गई.

1991 बैच के भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसएमई) अधिकारी, प्रसाद को मुंबई स्थित एक निजी फर्म के मालिक से 25 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए मुंबई में रंगे हाथों पकड़ा गया था. यह रिश्वत कथित तौर पर ईस्ट कोस्ट रेलवे द्वारा दिए गए ठेकों में देरी और खराब प्रदर्शन के लिए निजी कंपनी पर लगाए गए जुर्माने को कम करने के लिए दी गई थी.

O जुर्माना कम किया,3.17 करोड़ की पेमेंट भी रिलीज की
सीबीआई जांच से पता चला कि एक निजी कंपनी द्वारा उठाए गए 3.17 करोड़ रुपये के बिल ईस्ट कोस्ट रेलवे के पास लंबित थे. अनुबंध के निष्पादन में देरी के कारण फर्म पर भारी जुर्माना लगाया गया. इन जुर्माने से बचने के लिए, दो मालिकों – एक मुंबई से और दूसरा पुणे से – ने कथित तौर पर डीआरएम से संपर्क किया, जिन्होंने जुर्माना कम करने और लंबित बिलों की मंजूरी सुनिश्चित करने के लिए 25 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की.

डीआरएम के हस्तक्षेप के बाद न केवल जुर्माना कम किया गया, बल्कि बिलों का भुगतान भी किया गया. इसके बाद, डीआरएम की मुंबई यात्रा के दौरान, मुंबई फर्म के आरोपी मालिक द्वारा 25 लाख रुपये की रिश्वत राशि सौंपी गई थी. सीबीआई ने जाल बिछाया और दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया. विशाखापत्तनम में डीआरएम के आवास सहित विभिन्न स्थानों पर तलाशी ली गई.

O 87.6 लाख रुपये नकद और 72 लाख रुपये के आभूषण बरामद किए

सीबीआई ने लगभग 87.6 लाख रुपये नकद, 72 लाख रुपये के आभूषण, संपत्ति के दस्तावेज और आपत्तिजनक सामग्री जैसे कल्याण में एक फ्लैट के निवेश रिकॉर्ड, बैंक विवरण और लॉकर की चाबियां बरामद कीं. छापेमारी के दौरान विदेशी मुद्रा भी जब्त की गई. डीआरएम, दो मालिकों और अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों पर आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने और अनुचित लाभ लेने का आरोप लगाया गया है. बयान में, सीबीआई ने कहा कि साजिश और अन्य लोगों की संलिप्तता के बारे में अधिक जानकारी उजागर करने के लिए मामले की जांच जारी है.

कोरबा:चोरों ने मंदिर भी नहीं छोड़ा,देवी श्रृंगार, छत्र,दानपेटी ले उड़े

कोरबा। पाली के काली मंदिर में चोर मंदिर का ताला तोड़कर चांदी का मुकुट, छत्र, अन्य आभूषण समेत दान पेटी उठा ले गए। मंदिर के पुजारी ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पाली पुलिस जांच में जुट गई है।

राज कालिका मंदिर के पंडित प्रमोद तिवारी ने बताया कि रोज की तरह वो सोमवार रात करीब 9 बजे मंदिर का कपाट बंद करके घर चले गए थे। अगली सुबह जब मंदिर पहुंचे, तो देखा कि मंदिर के कपाट का ताला टूटा हुआ था, दरवाजा खुला था। अंदर जाकर देखा तो मंदिर का गर्भगृह का ताला भी टूटा हुआ था। पास में एक त्रिशूल पड़ा था।

वहीं माता काली की प्रतिमा से मुकुट, नथनी, अन्य देवी-देवताओं के गहने सहित कुल दो लाख का सामान गायब था। चोर दान पेटी भी उठा ले गए थे।

इस खबर के बाद पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। पाली क्षेत्र में विगत 3 महीने में छोटी-बड़ी चोरी की घटना हो चुकी है।

इंस्टाग्राम: दुनिया भर में अचानक डाउन हुआ इंस्टाग्राम, 1 घंटे तक भारत में भी लॉगिन नहीं कर पाए लोग

TTN Desk

मेटा का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम मंगलवार को अचानक पूरी दुनिया में डाउन हो गया है. करीब एक घंटे तक भारत समेत पूरी दुनिया में इंस्टाग्राम यूजर अपने अकाउंट में लॉगिन करने के लिए जूझते रहे. सर्वर में आई प्रॉब्लम के चलते यह परेशानी लगभग सभी जगह देखी गई. बहुत सारे लोगों के अकाउंट अचानक लॉगआउट हो गए और वे दोबारा प्लेटफॉर्म नहीं खोल पा रहे थे. जिन लोगों के अकाउंट लॉगिन थे, वे भी पोस्ट शेयर नहीं कर पा रहे थे. इंस्टाग्राम आउटरेज की बड़े पैमाने पर शिकायतें लोगों ने ऑनलाइन वेबसाइट्स पर नजर रखने वाले वेबसाइट Downdetector पर दर्ज कराई है. हालांकि सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई यह शिकायत अब खत्म हो गई है.

Oसुबह 10 बजे के बाद शुरू हुई समस्या

ऑनलाइन वेबसाइट की निगरानी करने वाले प्लेटफॉर्म डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा के सर्वर में प्रॉब्लम के कारण इंस्टाग्राम में परेशानी हुई है. ये परेशानी सुबह 10 बजे के करीब शुरू हुई और सुबह 10.37 बजे यह पीक पर थी, जब डाउनडिटेक्टर को सबसे ज्यादा शिकायत मिली हैं. हालांकि इसके बाद शिकायतों की संख्या घटती चली गई और दोपहर करीब 3 बजे जाकर इंस्टाग्राम पूरी तरह ठीक हो पाया है. इस शिकायत के चलते दुनिया भर में लाखों लोगों को प्लेटफॉर्म पर लॉगिन करने या पोस्ट शेयर करने की समस्या से जूझना पड़ा है.

O पिछले सप्ताह भी आई थी इंस्टाग्राम में प्रॉब्लम

इंस्टाग्राम में यह परेशानी एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार हुई है. इससे पहले भी 13 नवंबर को इंस्टाग्राम में लॉगिन करने को लेकर परेशानी हुई थी. 13 नवंबर की रात 9.30 बजे के आसपास यह परेशानी भारत समेत दुनिया भर में लाखों लोगों को हुई थी. यह शिकायत भी डाउनडिटेक्टर वेबसाइट ने दर्ज की थी.

Oइंस्टाग्राम ने नहीं बताई है बार-बार परेशानी होने की वजह

इंस्टाग्राम या मेटा का अभी तक प्लेटफॉर्म में आई इस परेशानी को लेकर कोई बयान नहीं आया है. इससे यह पता नहीं लग सका है कि एक सप्ताह के अंदर दो बार ऐसी परेशानी यूजर्स को होने के पीछे असल में क्या कारण है.

मणिपुर: खाली ताबूत कंधों पर ले कर सैकडों ने निकाला न्याय मार्च

“कुकी समूह दावा किया है कि जिरीबाम में मारे गए लोगो गांव के स्वयंसेवक थे. हालांकि, राज्य पुलिस ने दावे का खंडन करते हुए बताया कि मुठभेड़ ख़त्म होने के बाद घटनास्थल पर बड़ी तादाद में हथियार और गोला-बारूद पाए गए थे.”

TTN Desk

चुराचांदपुर: मंगलवार को चुराचांदपुर में कुकी संगठनों के सदस्यों ने मणिपुर में अशांति के दौरान मारे गए अपने समुदाय के मृतक सदस्यों की याद में नकली ‘ताबूत’ ले निकाली। सैकड़ों लोगों ने इसमें भाग लिया और हाथों में तख्तियां लेकर मारे गए लोगों के लिए न्याय और पहाड़ी क्षेत्रों में एक अलग प्रशासन की मांग की। इससे पहले 11 नवंबर को मणिपुर के जिरीबाम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और सिविल पुलिस के साथ मुठभेड़ में दस उग्रवादी मारे गए थे।

O सीआरपीएफ कांस्टेबल को गोली लगी : पुलिस

मणिपुर पुलिस के एक प्रेस नोट में कहा गया है कि एक सीआरपीएफ कांस्टेबल को गोली लगी है और उसका इलाज चल रहा है। मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। सोमवार को, मणिपुर के कई विधायकों ने एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें केंद्र सरकार से राज्य में सशस्त्र बल विशेष शक्ति अधिनियम (AFSPA) लगाने की समीक्षा करने की मांग भी शामिल थी। प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि जिरीबाम में महिलाओं और बच्चों सहित छह लोगों की हत्या के लिए कथित रूप से जिम्मेदार कुकी उग्रवादियों के खिलाफ सात दिनों के भीतर एक सामूहिक अभियान शुरू किया जाना चाहिए । इसमें तीन प्रमुख मामलों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने की भी मांग की गई है, जो एक महिला की जलकर हुई मौत, छह निर्दोष नागरिकों की हत्या और एक महिला किसान की हत्या से जुड़े हैं। विधायकों ने अपने प्रस्ताव में कुकी उग्रवादियों को महिलाओं और बच्चों सहित छह निर्दोष लोगों की हत्या के लिए “जिम्मेदार” घोषित करने का फैसला किया और उन्हें सात दिनों के भीतर “गैरकानूनी संगठन” घोषित किया जाय।

O गैर कानूनी संगठन घोषित करने की मांग

कुकी उग्रवादियों को 7 दिनों के भीतर ‘गैरकानूनी संगठन’ घोषित मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा जारी प्रस्ताव में कहा गया है, “यदि उपरोक्त प्रस्तावों को निर्दिष्ट अवधि के भीतर लागू नहीं किया जाता है, तो सभी एनडीए विधायक राज्य के लोगों के परामर्श से भविष्य की कार्रवाई का फैसला करेंगे।” साथ ही यह सुनिश्चित किया गया कि केंद्र और राज्य सरकार मणिपुर में सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएगी।बैठक में सत्तारूढ़ विधायकों ने “कुछ लोगों” की हरकतों की भी निंदा की, जिन्होंने उन पर हमला किया और उनकी संपत्ति जला दी।

O हथियार और गोला-बारूद बरामद

कुकी समूह दावा किया है कि जिरीबाम में मारे गए लोगो गांव के स्वयंसेवक थे. हालांकि, राज्य पुलिस ने दावे का खंडन करते हुए बताया कि मुठभेड़ ख़त्म होने के बाद घटनास्थल पर बड़ी तादाद में हथियार और गोला-बारूद पाए गए थे.

O हिंसा में अब तक 220 लोगों की हुई मौत

पिछले साल मई से इंफाल घाटी स्थित मैतई और निकटवर्ती पहाड़ी स्थित कुकी समुदाय बीच जारी जातीय हिंसा में अब तक 220 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं.

TTN ब्रेकिंग_महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले नोट ही नोट…देखिए वीडीओ : बीजेपी नेता बांट रहे थे रुपए, आरोप कि 5 करोड़ रुपए लाए थे उधर शिंदे गुट के नेता के होटल कमरे से मिले 2 करोड़

TTN Desk

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले यानि मंगलवार (19 नवंबर) को राज्य में एक नए विवाद ने जन्म लिया है। बहुजन विकास आघाडी ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पालघर के नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में एक होटल के बाहर बहुजन विकास आघडी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। बीवीए कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तावड़े पांच करोड़ रुपये लेकर बांटने आए थे। लेकिन महासचिव ने इस आरोपों को झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा कि- यह पैसे उनके नहीं थे। साथ ही, उन्होंने पुलिस और चुनाव आयोग (इलेक्शन कमीशन) को इस मामले की जांच के लिए भी कहा है।

O तावड़े को उद्धव ने घेरा

शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने इस मामले पर तावड़े को जमकर घेरा है। ठाकरे ने कहा कि मेरे बैग की चेकिंग हुई थी, उससे कुछ नहीं मिला। लेकिन बीजेपी नेता के पास से पैसे मिले हैं। आपको बता दें कि, इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

O कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा

विपक्ष दल कांग्रेस ने बीजेपी को लपेटे में लेते हुए कहा- BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं। विनोद तावड़े बैग में भरकर पैसे लेकर गए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे। ये खबर जब जनता को पता चली तो भारी हंगामा हो गया। पैसों के साथ विनोद तावड़े के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में वोटिंग होने वाली है, उससे ठीक पहले BJP के नेता पैसों के दम पर चुनाव को प्रभावित करने में लगे हैं। इसमें कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े-बड़े नेता तक शामिल हैं। चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

O होटल से चुनाव आयोग n बरामद किए 2 करोड़, शिंदे गुट के नेता जयंत साठे का था कमरा

इधर

नासिक में एक होटल से चुनाव आयोग ने 2 करोड़ की रकम बरामद की है. जानकारी के मुताबिक जिस कमरे से ये रकम मिली उसमें एकनाथ शिंदे गुट के नेता जयंत साठे ठहरे हुए थे. फिलहाल इस खबर के अधिक विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है. महाराष्ट्र की सियासत में पिछले दिनों जो कुछ घटा, उसकी वजह से इस बार राज्य का चुनाव बेहद रोमांचक हो चला है. ऐसे में हर किसी की नजरें इसी बात पर लगी है कि आखिर महाराष्ट्र में बाजी किसके हाथ लगेगी.

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. वोटर्स को लुभाने के लिए हर पार्टी जी तोड़ मेहनत कर रही है. एक तरफ महाविकास अघाड़ी चुनाव से पहले ही अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही है. वहीं महायुति गठबंधन को राज्य में सरकार बनाने का पूरा भरोसा है. महायुति में एकनाथ शिंदे की पार्टी, अजित पवार की एनसीपी और बीजेपी शामिल है.

Recent News